विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में दसवां कबड्डी मुकाबला करवाया जायेगा।
पंचकूला, 22 अगस्त-
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में दसवां कबड्डी मुकाबला करवाया जायेगा। यह आयोजन पिछले दस वर्षों से स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके अलावा ग्रामीण खेलों में बढ़ावा देने के लिये रस्साकसी के मुकाबले भी करवायें जायेंगे।
विधायक आज सेक्टर 5 स्थित एक निजी संस्थान में स्पोर्टस सोसायटी पंचकूला द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता में पंचकूला जिला के गांवों की 30 से 35 टीमें भाग लेती है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे इस खेल मुकाबले का उद्घाटन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगे और 25 अगस्त को सायं 4 बजे पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।
उन्होंने कहा कि कबड्डी की प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता टीमों को क्रमशः 51 हजार, 31 हजार और 15 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कबड्डी में बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर और आॅल राउंडर खिलाडी को 3100 रुपये का विशेष इनाम दिया जायेगा। रस्साकसी की प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 7100 रुपये और उपविजेता टीम को 5100 रुपये का इनाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 24 अगस्त प्रातः 9 बजे तक पंजीकरण करवाया जा सकता है और पंजीकरण फीस 200 रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के लिये संबंधित ग्राम पंचायत या पूर्व सरंपच की अनुमति जरूरी है। काॅलेज की टीम संबंधित संस्थान की प्रिंसीपल की लिखित अनुमति से भाग ले सकती है।
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित सचिव विजेंद्र मेहता, विनोद मितल, बाल कृष्ण सिंगला, अशोक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!