विधानसभा चुनाव के खर्च पर अधिकारियों की टीम की रहेगी नजर-उपायुक्त
पंचकूला, 27 सितंबर-
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका व 02 पंचकूला के लिये अलग-अलग सहायक खर्च पर्यवेक्षक तैनात कर दिये गये है। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली चुनावी सभाओं, प्रचार के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिये भी वीडियो सर्विलांस, वीडियो वीविंग तथा लेखा टीमें गठित की गई है।
श्री आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये केंद्रीय उत्पाद एवं कराधान आयुक्त जीएसटी, पंचकूला कार्यलय से सहायक आयुक्त सत्यपाल और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये केंद्रीय उत्पाद एवं कराधान आयुक्त जीएसटी, पंचकूला कार्यालय से अमरेश्वर गौतम को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इन दोनों की टीमों में आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा के एक ईटीओ और आयकर विभाग पंचकूला के एक आईटीओ को भी शामिल किये गये है। उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के लिये कालका विधानसभा क्षेत्र में पीएचईडी के एसडीई अमर सिंह, पिंजौर के जेई पीआर हरविंद्र सिंह और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई वीरेंद्र कुमार की वीडियो सर्विलंेस टीम तैनात रहेगी। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये पीजीटी सोशोलोजी रायपुररानी के मुकेश कुमार, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई विनय सांगवान और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के जेई दिलबाग को वीडियो सर्विलेंस टीम में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के आधार पर खर्च की गणना करने के लिये वीडियों वीविंग टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये राजकीय विद्यालय पिंजौर के प्रिंसीपल पवन गुप्ता, राजकीय महाविद्यालय कालका से भूगोल के सहायक प्राध्यापक रविंद्र कुमार और राजकीय महाविद्यालय कालका से सहायक प्राध्यापक जसपाल तूर को वीडियो वीविंग टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित वीडियो वीविंग टीम में राजकीय विद्यालय सेक्टर-7 कि पिं्रसीपल सतीश कुमार, सेक्टर-6 राजकीय विद्यालय के लेक्चरर सुभाष शर्मा व मनदीप सिंह शामिल किये गये है।
लेखा टीमों में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये लेखाधिकारी वीरेंद्र कुमार, सैक्शन आॅफिसर कमलदीप और रिषभ ठाकुर को शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के लिये गठित लेखा टीम में लेखाधिकारी विकास गांधी, एसबीआई आरबीओ रामचंद्र और सैक्शन आॅफिसर रजनीश बत्रा शामिल किये गये है।
-दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये गठित की गई तीन-तीन फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्थित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये फ्लाईंग स्क्वार्यड टीमें भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में कालका और पिंजौर के लिये पीजीटी मैथ राकेश कुमार, क्लर्क रविंद्र और पीजीटी भूगोल के कमल कुमार, क्लर्क शिव कुमार, एएससीओ पंचकूला अजमेर सिंह, आॅफिस एसोसिएट विशाल शर्मा तथा एएसआई सोहन लाल, हैडकांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल बसंत कुमार, कांस्टेबल तवन पाल, ईएएसआई देशराज, हैडकांस्टेबल मुरारी, ईएचसी जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल कुलदीप, एएसआई बिजेंद्र, ईएचसी ओमप्रकाश, एचसी सतीश कुमार और एचसी रमेश कुमार को फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर 1 राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफैसर भूपसिंह, क्लर्क रवि शर्मा, राजकीय विद्यालय के पीजीटी सुधीर धवन, क्लर्क पुनित गुप्ता, एचएसवीपी के जीएम आदित्य शर्मा व क्लर्क को फ्लाईंग स्क्वार्यड टीम में शामिल किया गया है और इनके साथ एक-एक पुलिस अधिकारी भी रहेेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान नकद राशि लेकर चलने व मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये होने वाली अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिये स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में परमाणु बाॅडर कालका के लिये राजकीय माॅडल स्कूल के पीजीटी जितेंद्र, क्लर्क संजीव कुमार, कराधान निरीक्षक पंकज गांधी, क्लर्क राजकुमार व कराधान निरीक्षक सुशील कुमार, मारांवाला बद्दी रोड इलाके के लिये कर निरीक्षक मदनपाल, क्लर्क प्रदीप कुमार और कृषि विभाग के जेई राजबीर सिंह, क्लर्क पवन कुमार, एसडीओ रविश प्रताप, क्लर्क संदीप तनेजा को स्टेटिक सर्विलांस टीम में शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर-17 पंचकूला के लिये पीजीटी इतिहास प्रवेश राणा, क्लर्क अरूण कुमार, कर निरीक्षण अनिल वर्मा, जेई मोहन व कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, रामगढ़ क्षेत्र के लिये कर निरीक्षक ओमप्रकाश, जीरकपुर क्षेत्र के लिये कर निरीक्षक राजेंद्र सिंह, जेई मदन सिंह, कुलदीप सिंह, एचएसवीपी के जेई जसपाल तथा क्लर्क प्रदीप कुमार व इनके साथ एक-एक पुलिस अधिकारी स्टेटिक सर्विलांस टीम में शामिल रहेंगे।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!