Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बुढनपुर में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ट्यूब्वैल का किया भूमि पूजन

 ट्यूब्वैल के निर्माण के बाद बुढनपुर और इंदिरा काॅलोनी में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी-गुप्ता


– पंचकूला का विकास उनकी प्राथमिकता -गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव बुढनपुर में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ट्यूब्वैल का भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के बाद श्री गुप्ता ने बताया कि इस ट्यूब्वैल का कार्य लगभग 4 महीने में पूरा हो जायेगा, जिसके बाद बुढनपुर और इंदिरा काॅलोनी में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे गांव बुढनपुर के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहते है और गांव में सड़कों, गलियों और स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस ट्यूब्वैल के शुरू होने के पश्चात यहां के लोगों को विशेष लाभ होगा।


उन्होंने कहा कि पंचकूला का विकास उनकी प्राथमिकता है और इसे स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने पंचकूलावासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार के साथ-साथ पंचकूला के नागरिक भी शहर के विकास में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें रहे है।


इस अवसर पर एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एन के पायल और अमित राठी, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा व पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने सेक्टर-20 में निक-बेकर्स के शोरूम का उद्घाटन किया। निक-बेकर्स का ये उत्तर भारत में 19वां शोरूम है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने विनोद मित्तल व उनके पुत्र नितिन मित्तल व निखिल मित्तल को सेक्टर-20 में निक-बेकर्स का शोरूम खोलने पर बधाई व शुभकामनायें दी।