निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कनौली में लगभग 32.94 लाख रूपये की लागत से लिंक रोड के सुदृढीकरण के कार्य का किया शुभाारंभ

श्री गुप्ता ने गांव दण्डारडू में लगभग 45 लाख रुपये से दण्डारडू-बटवाल लिंक रोड के सुदृढीकरण और चैड़ीकरण के कार्य का किया शुभारंभ

गांववासियों को आवागमन में होगी सुविधा-ज्ञानचंद गुप्ता

वर्तमान सरकार द्वारा गांव को शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है विकसित-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कनौली में लगभग 32.94 लाख रूपये की लागत से लिंक रोड के सुदृढीकरण और गांव दण्डारडू में लगभग 45.72 लाख रुपये से गांव दण्डारडू-बटवाल लिंक रोड के सुदृढीकरण और चैड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।

  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कों ) विभाग द्वारा दोनों कार्य आगामी एक महीने में पूरे किए जाएंगे।  गांव कनौली में पेवर ब्लॉक से  लिंक रोड का कार्य पूरा होने के उपरांत गांव की सड़क पर पानी भरने की समस्या का समाधान होगा और गांव वालों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, वहीं गांव दण्डारडू- बटवाल लिंक रोड के सुदृढीकरण और चैड़ीकरण के कार्य से गांववासियों और वाहनों का आवागमन और सुगम होगा। श्री गुप्ता ने   विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क कार्यों को तय समय में  पूरा किया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।  उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ गांववासियों को भी सड़क कार्यों की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि कार्य तय समयावधि में पूरा हो ताकि आमजन को विकास कार्यों का जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है ताकि गांववासियों को किसी भी सुविधा के लिए शहरों पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने बताया कि बेहतर रोड कनैक्टिविटी से न केवल लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलती है बल्कि क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होता हैं। इसी के मद्देनजर प्रदेश में पिछले लगभग पौने दस वर्षों में नई सड़कों, पुलों व राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-73 को पंचकूला की लाईफ लाईन बताते हुए कहा कि आज पंचकूला के सभी गांव इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े है, जिससे विकास की संभावनाएं बढ़ी है।  उन्होंने बताया कि पंचकूला विधानसभा में जहां नई-नई सड़कों का निर्माण किया गया है वहीं पुरानी सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है।

   श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए  बिजली, पानी, सडक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। उन्होने कहा कि 2014 से पूर्व गांवों में केवल 7 से 8 घंटे बिजली आती थी परंतु आज गांव के साथ- साथ शहर और ढाणियों  में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए 50 नए टयूबवैल लगाए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की हुई है। सिविल अस्पताल सैक्टर- 6 में बैड क्षमता 100 से बढकर 500 हो गई है और यंहा सीटी स्कैन, कैथ लैब, डायलसिस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान, एसडीओ अनिल कंबोज, मार्केंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, गांव कनौली के सरपंच मीनू राणा, दण्डारडू के सरपंच रवि शर्मा, बीडीसी सदस्य संजू, बरवाला के सरपंच ओमसिंह, ओमसिंह शास्त्री, बलविंद्र शर्मा श्यमाटू, कमल शर्मा बेहड़, ठाकुरदास श्यामटू और गांववासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com