गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

विजिलेंस कमेटी विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता व सरकारी कामकाज में पारदर्शिता की करें चेकिंग : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– उपायुक्त ने वर्चुअल माध्यम से विजिलेंस कमेटी के सदस्यों की बैठक ली, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता, सरकारी कामकाज में पारदर्शिता जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में शुचिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से जिला व उपमंडल स्तर पर विजिलेंस कमेटी गठित की गई हैं। यह कमेटी सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा निरंतर इसकी रिपोर्ट भेजें।
उपायुक्त ने यह निर्देश बुधवार को जिला व उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी के सदस्यों की वर्चुअल मीटिंग के दौरान दिए। वर्चुअल मीटिंग में एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम डबवाली राजेश पूनिया सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि यह कमेटी विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित कामकाज की सरप्राइज चेकिंग करें तथा साथ ही विकास परियोजनाओं में सामग्री की गुणवत्ता, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी, फसल खरीद सीजन के दौरान मंडियों का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन, खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन संबंधी मामलों की चेकिंग करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी एडीसी की अध्यक्षता में कार्य करेंगी तथा उपमंडल स्तर पर उपमंडल अधिकारी (ना.) कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि एडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिला में कहीं भी तथा एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी संबंधित उपमंडल में जांच व निरीक्षण कर सकती हैं। यह कमेटी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करें तथा चेकिंग रिपोर्ट उनके कार्यालय भिजवाएं।