विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास

विकास कार्यों को दी जाएगी गति, अगले छह माह में बदलेगी रानियां की तस्वीर : रणजीत सिंह

सिरसा, 10 अगस्त।

शहर के विकास कार्यों के लिए बजट की नहीं कमी, अब नहीं रूकेगा विकास का पहिया : बिजली मंत्री


प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां रूकी हुई थी, जिसके चलते विकास कार्यों को गति नहीं मिल पाई। अब अगले छह माह में रानियां में विकास कार्यों की गति को तेज किया जाएगा, जिससे रानियां की तस्वीर बदली नजर आएगी। उन्होंने कहा कि रानियां शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहर के सौंदर्यकरण व सुविधाओं के मद्देनजर यदि कोई भी सुझाव हो तो नागरिक बेहिचक उनसे या संबंधित एसडीएम को दे सकते हैं।

For Detailed News-

बिजली मंत्री सोमवार को रानियां के स्थानीय गाबा रिसोर्ट में शहर के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, डीआईजी डॉ. अरूण नेहरा, एसडीएम दिलबाग सिंह, गगनदीप, सूर्य प्रकाश, प्रधान आढती एसोसिएशन रानियां दीपक गाबा, नगर पालिका चेयरमैन सीता रानी, मास्टर बूटा सिंह, सुखविंद्र बाजवा, काका सरपंच, बूटा सिंह करीवाला, गुरनाम खिंडा, राजकुमार राजा, नरेंद्र गाबा, गुरमेल सिंह, मुख्तीयार सिंह, चरण खिचड़, स्वर्ण जज, रामचंद्र जनेजा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। तरण कल्ब की ओर से सुरेश सिंगला ने बिजली मंत्री को सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई। दीपक गाबा ने उपायुक्त रमेश चंद बिढान को स्मति चिन्ह देकर सम्मानित किया व रानियां के विकास कायों का मांग पत्र भी बिजली मंत्री को सौंपा। नगर पालिका चेयरमैन सीता रानी ने डीआईजी एवं सिरसा पुलिस अधीक्षक डा. अरूण नेहरा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। तरन कल्ब रानियां द्वारा कोविड-19 में सराहनीय भूमिका निभाने वाले एसएमओ नरेश सहारण, पत्रकार संजय सैनी को सम्मानित किया। इनको बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन द्वारा लोकडाउन के दौरान किए सेवाभाव कार्यों की सराहना की। बिजली मंत्री ने लोगों को इस कोरोनाकाल में एक-दूसरे का सहयोग करते हुए इस चुनौती से निपटने का आह्वान किया।  

शहर की 200 गलियों का जीर्णोद्धार, स्ट्रीट लाइट, सीवर व्यवस्था, चौकों व पार्कों का सौदर्यकरण से चमकेगा रानियां

 
बिजली मंत्री ने कहा कि रानियां में नये जल घर के निर्माण कार्य की योजना पाइप लाइन में है। इस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। इसके बनने से शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। शहर में एक मल्टीपर्पज हाल का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि आमजन शादी समारोह आदि कार्यक्रमों के लिए इसका उपयोग कर सकें और इसमें इंडोर खेलों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी ताकि युवा टेबल टेनिस आदि खेल सकें। उन्होंने कहा कि इस मल्टीपर्पज हाल को वातानुकूलित बनाया जाए और इसके लिए जो भी धन राशि की जरूरत होगी वो उपलब्ध करवाएंगे। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। यह पार्किंग अपने आप में अनूठी होगी, जोकि अभी तक किसी दूसरे शहर में नहीं बनी है। इसके साथ-साथ शहर के सभी चौराहों व पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। शहरवासियों की वर्षों की मांग को देखते हुए मुख्य बाजार व गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। साथ ही डिवाइडर भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में बरसात ेके दिनों में जल भराव या दूषित पानी का जमा न हो इसके लिए पूरे शहर की सीवर व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की लगभग 200 गलियों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरी दुनियां संकट के दौर से गुजर रही है। इस बीमारी के चलते आर्थिक गतिविधियों का संचालन न होने के कारण विकास कार्यों की गति भी रूक गई थी। लेकिन अब फिर से विकास कार्यों को तेजी से करवाया जाएगा और विकास के पहिये को अब रूकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में 18 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए उपलब्ध है। अब एमई की नियुक्ति करवा दी गई है। अब नगर पालिका के विकास कार्यों में तेजी आएगी।  उन्होंने बैठक में एमई को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।

nbf


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरी दुनियां संकट के दौर से गुजर रही है। अभी तक इस बीमारी की कोई दवाई भी नहीं बनी है। इससे हम सावधानी व बचाव उपाय अपनाकर ही बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए दो सावधानियां बहुत ही जरूरी है, एक मॉस्क व दूसरा दो गज की दूरी। यदि इन दो बातों को हम आत्मसात कर लें तो काफी हद तक इस बीमारी से बच सकते हैं। उन्हाने कहा कि रानियां शहर को लेकर जो भी विकास कार्यों के संबंध में मांग रखी है, उन विकास योजनाओ पर सभी अधिकारी गंभीरता व ईमानदारी से अपना दायित्व निभाएंगे। उन्होंने बिजली मंत्री को विश्वास दिलाया कि रानियां शहर के विकास को गति देेने में कोई ढील नहीं बरती जाएगी और निर्धारित समय अवधि में विकास कायों को पूरा करवाया जाएगा। उपायुक्त ने आह्वान किया कि सभी नगरवासी शहर को गंदगी मुक्त व कचरा मुक्त बनाने में अधिकारियों व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें और पोलिथीन का प्रयोग न करके कपड़े व जूट से बने थैले का ही प्रयोग करें।


डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरूण नेहरा ने कहा कि युवाओं में बढती नशा की प्रवृति बेहद चिंता का विषय है। ऐसे युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को नशे की बजाए देश व समाज हित में लगाएं। कोई भी नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।