*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव गांव जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति कर रही है जागरूक-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बरवाला के सामुदायिक केंद्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत

श्री गुप्ता ने महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की ब्रांड्रिग और मार्किटिंग करने के लिए  किया प्रेरित

पंचकूला विधानसभा के 20 गांवों में छत पक्की करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए 15 दिन के अदर कर सकते है आवेदन

पंचकूला, 6 दिसंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब और वचिंत लोगों को मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

श्री गुप्ता ने गरीब बच्चों के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए सर्दी के कपडे खरीदे

श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज गांव बरवाला के सामुदायिक केंद्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान अैर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।
इससे पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सामुदायिक केंद्र में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरिक्षण किया और योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टाल पर विशेष रूचि दिखाई और महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की ब्रांड्रिग और मार्किटिंग करने के लिए  प्रेरित किया ताकि वे उत्पादों की बिक्री से अपनी आमदनी बढा सके। उन्होने गरीब बच्चों के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए सर्दी के कपडे भी खरीदे। इसके अलावा उन्होने कृषि एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों को किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत मिलने वाला अनुदान  विवाह से पूर्व दिया जाए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न कलयाणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी जा रही है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वचित न रहे। उन्होंने  मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि  इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित बीपीएल परिवारों तथा विधवाओं को उनकी लडकी की शादी हेतु 71 हजार रूपये , गैर बीपीएल की विधवाओं , तलाकशुदा के परिवारों को उनकी लडकी की शादी हेतु 50 हजार रूप्ये तथा समाज के अन्य वर्ग के परिवारों को 31 हजार की राशि अनुदान के रूप में दी जाती है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से अनुरोध किया है कि यह राशि लाभार्थी परिवारों को विवाह से पूर्व दी जाए।

अगले एक साल में 25 हजार नए जन औषधी केद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में दो नई योजनांए लागू की गई है। उन्होने कहा कि नमों दीदी ड्रोन योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जंहा आत्मनिर्भर बनेगी वहीं उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा। इसके अलावा जन औषधी केद्रों का देशभर में विस्तार किया जाएगा। इन जन औषधी केद्रों पर गरीब व्यक्ति मार्किट रेट से काफी कम दामों पर दवाईया  खरीद सकते है। वर्तमान में देश में 10 हजार जन औषधी केद्र हैं और अगले एक साल में 25 हजार नए जन औषधी केद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

छत पक्की करवाने के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी

श्री गुप्ता ने कहा कि उनहोने पंचकूला विधानसभा के 20 गांवों के 50 परिवारों को उनके घरों की छत पक्की करवाने के लिए एक एक लाख रूप्ये अपने निजी कोष से देने की घोषणा की है। उन्होने कहा कि इस ंसबंध में 15 दिन के अंदर आवेदन दिए जा सकते है। जिसके उपरांत संबंधित गांव के सरपंच, बीडीपीओ और समाजसेवी की तीन सदस्यीय टीम धर धर जाकर छत का निरिक्षण करेंगीे और अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त के माध्यम से यह राशि 50-50 हजार रूप्ये की दो किस्तेां में दिए जाएगें।
उन्होने लोगों से आहवाहन किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद से जुडे और विभिन्न विभागों ेक माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेने के साथ साथ मौके पर ही उनका  लाभ भी लें।  

श्री गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने वृद्वा सम्मान भत्ता के लाभर्थियों उषा रानी, धनी सिंह, कृृष्ण कुमार, सुरेंद्र पाल और मंजित कौर को वृद्वा सम्मान भत्ता के प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सुशाीला और संजीत कौर को गैस कनेक्शन के साथ साथ चूल्हा, गैस सिलंेडर और रेगुलेटर प्रदान किए। श्री गुप्ता ने उषा रानी, मनप्रीत, ओमपाल और सरबजीत को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए। उनहोने पेंटिग, कविता और प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा श्री गुपता की उपस्थिति में खाद और कीटनाशकों के छिडकाव का सफल डेमों दिया गया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सिविल सर्जन मुकता कुमार, बीडीपीओ विशाल पराशर, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महामंत्री विरेंद्र राणा और परमजीत कौर, पाषर्द हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, बीडीसी चैयरमेन राजीव राठौर, जिला में यात्रा संयोजक सतपाल गुप्ता और राजेंद्र नौनीवाल, बरवाला के सरंपच ओम सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थ्ेा।

https://propertyliquid.com