*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने गौरखनाथ गांव में किया प्रवेश

ग्रामीणों में यात्रा के प्रतिें दिखा भारी उत्साह

गंाव के लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टालों पर जनकल्याणकारी योजनाओं का उठाया भरपूर लाभ

गांव की सरपंच बिमला देवी व ग्रामीणों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी आउटरिच पहल है। इस यात्रा का मुख्य उदेश्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है।

श्री ओमप्रकाश देवी नगर खंड पिंजौर के गांव गौरखनाथ में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन तथा गांव की सरपंच बिमला देवी भी उपस्थित रहे।

उन्होने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उदेश्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन और पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होेने कहा कि सरकार आपके द्वारा आई है। उन्होने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। इस अवसर पर राजकीय मिडल व प्राईमरी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने गु्रप डांस, एकल डांस व देशभक्ति की सुंदर प्रस्तुति देकर सबकी तालिंया बटोरी।

श्री ओमप्रकाश देवी नगर ने कहा कि यह यात्रा देश के कोने कोने में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वचिंत वर्गों तक कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचाने की एक अनुठी पहल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप जिला में इस यात्रा के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानो, मध्यम वर्ग के लोगेां के लिए केंद्र और राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन जन तक पहुचाई जाएगी ताकि योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इसका लाभ उठा सके। इसके अलावा यात्रा वाले दिन गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।


इस मौके पर उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक लाभार्थी को गैस का चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर और गैस पाईप प्रदान किए। इसके अलावा 10 लाभार्थियों को तहत पंजीकृत किया गया जिन्हे जल्द ही गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध करवाया जाएगा।  
श्री ओमप्रकाश देवी नगर ने स्वस्थ बालक स्र्पधा, बुढापा पैंशन, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र के लाभार्थियों को प्रस्सति पत्र देकर  हौसलाअफजाई की।


इस मौके पर श्री ओमप्रकाश देवी नगर ने उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख, ग्रामवासी और लाभार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com