उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल पहुंचेगी खंड बरवाला के गांव ढनदार्दु और बटवाल और  खंड पिंजौर के गाँव थाने की सैर और  नग्गल रुतल *

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 3:  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की एलईडी वैन कल 4 दिसंबर प्रातः 10:00 बजे खंड बरवाला के गांव ढनदार्दु और 3:00 बजे गांव बटवाल में प्रवेश करेगी।

इसी तरह अन्य एलईडी वैन प्रातः 10 बजे  खंड पिंजौर के गाँव थाने की सैर और 3 बजे नग्गल रुतल पहुंचेगी।

इस दौरान खंड बरवाला के  गांव ढनदार्दु स्थित सामुदायिक केंद्र और गांव बटवाल के बीसी चौपाल और खंड पिंजौर के थाने की सैर के पंचायत घर और नग्गल रुतल के राजकीय मिडल स्कूल पीपलघाटी में विभिन्न कार्यक्रमों और एलईडी वैन के माध्यम  से लोगों को  केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित विभागों  द्वारा आधार कार्ड, पीपीपी, राशन कार्ड, पेंशन आदि की त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ  नए कार्ड भी बनाये जाएंगे।

https://propertyliquid.com