विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची गीता भवन कालका
-हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
-श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ और योजना के लाभार्थियों को भेंट किए प्रमाण पत्र
पंचकूला, 17 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज गीता भवन कालका में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।
इस मौके पर श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की संोच है कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद द्वारा प्रत्येक वार्ड में लोगो को उनके घर द्वार पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की। इस योजना के तहत बीपीएल व गरीब परिवारों के लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।
इस मौके पर श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद राजकीय स्कूल माजरा महताब में पंहुची जहां हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री देवीनगर ने कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए।
इस अवसर पर बीडीपीओ विनय प्रताप, नगर परिषद कालका के चेयरमैन श्री कृष्ण लाल लांबा, बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद नरेंद्र लुबाना, संजीव कौशल, बनिंद्र कौर, रामरत्न, चरणप्रीत सिंह, मदन मोहन, सीमा, विनोद सावरनी, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, कृष्ण लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।