SKILLING IS IMPERATIVE FOR VIKSIT BHARAT 2047

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड मोरनी के गांव बलौटी*

*गांववासियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत*

*एलईडी वैन के माध्यम से  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का प्रसारित किया गया लाईव संबोधन*

*कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी:  विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का आज खंड मोरनी के गांव बलौटी में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव के राजकीय प्राईमरी  स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री विशाल सेठ भी उपस्थित थे।

इस मौके विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन प्रसारित किया गया जिसे लोगों ने गहन रुचि लेकर सुना। 

श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बाधामुक्त व सरल तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ देना एक सरकार का दायित्व होता है। पिछली सरकारों में लोगों को योजनाओ ंका लाभ लेने में न केवल अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा बल्कि भ्रष्टाचार रूपी दंश भी झेलना पड़ा । परंतु 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों की समस्याओं को दूर करने की मुहिम चलाई और यह सुनिश्चित किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। उन्होंने कहा कि गरीब व अभावग्रस्त लोगों का सरकारी योजनाओं पर सबसे पहले हक है। लोगों को उनके घरद्वार पर योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो, इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव-गांव और शहर-शहर जा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 30 नवंबर 2023 को इस यात्रा की शुरूआत हुई थी और आज 7 जनवरी तक लगभग 5 हजार कार्यक्रम पूरे हो चुके है और बाकि बचे कार्यक्रम 25 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य करते हुए समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में भाग लेकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने विकसित भारत यात्रा का पूरे देश में आयोजन किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  ने जनकल्याण के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उनकी मंशा है कि इन योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अतिम व्यक्ति तक पंहुचे। विकसित भारत यात्रा के दौरान  विभिन्न विभागों  द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना सहित  जन कल्याण की अनेक योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है। 

इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा, वृद्धावस्था सम्मान  भत्ता योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए। 

इस मौके पर गांव की सरंपच निशा रानी,  अन्य गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में गांववासी  उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com