City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची मोरनी के गांव भूढी

विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव भूढी पंहुचने पर सरपंच व अन्य मौजूज व्यक्तियों ने किया भव्य स्वागत

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाआंे को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगांे को घर-द्वार पर ही मिल रहा-श्री ओमप्रकाश देवीनगर

For Detailed

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाआंे के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमंे शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।

For Detailed


श्री ओमप्रकाश देवीनगर आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के मोरनी के गांव भूढी पंहुचने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव भूढी पंहुचने पर सरपंच कमला देवी  व अन्य मौजूज व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग करके व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है, जिससे भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार व क्षेत्रवाद पर अंकुश लगा है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाआंे को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगांे को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। अब गरीब का हक कोई छिन नहीं सकता।


उन्होंने कहा कि पहले उन परिवारों को बी.पी.एल. मंे शामिल किया गया था जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम थी। सरकार ने यह आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक कर दी। इससे 20 लाख नए परिवार बी.पी.एल. मंे आ गए हैं। गरीब लोग धन के अभाव मंे उपचार से वंचित न रहंे, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमंे अंत्योदय परिवार को 5 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इसके पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद मोरनी खंड के गांव भोज ढारती में प्रवेश कर गई।

https://propertyliquid.com