विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड रायपुररानी के गांव सरकपुर
गांववासियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत
पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने बीसी चैपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना-श्रीमती लतिका शर्मा
पंचकूला, 1 जनवरी : ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद खंड रायपुररानी के गांव सरकपुर में प्रवेश कर गई। इस अवसर पर गांव की बीसी चैपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच अमनदीप ने श्रीमती लतिका शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर बीडीसी चैयरमेन सतबीर राणा भी उपस्थित थे।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत 15 नवम्बर, 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खंूटी से किया है जबकि हरियाणा में 30 नवम्बर 2023 से इस यात्रा का शुभारंभ हुआ है। ‘‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रव्यापी आउटरिच पहल है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि यह समाज के सभी वर्गों विशेषकर, वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। यह यात्रा प्रदेश के हर गांव व हर शहर से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ उठाए।
इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद रायपुररानी खंड के गांव टाबर में प्रवेश कर गई, जहां गांववासियों और अन्य मौजूज व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाबर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रायपुररानी मंडलाध्यक्ष मदन धीमान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर बीडीपीओ परमनंदन, सरपंच बलविंद्र कौर, धर्मपाल राणा, कुलदीप राणा, नीरज, जसमेर सिंह पूर्व सरपंच, शेरूराम पूर्व सरपंच, बूथ अध्यक्ष पितांबर सिंह, बलजीत सिंह सैनी, पायल सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।