वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया बूथों का निरीक्षण
सिरसा नगर परिषद वार्ड नंबर 29 के उप चुनाव के तहत उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव व सैक्टर ऑफिसर जगदीश चंद्र भी साथ रहे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया के तहत सभी कोविड-19 के बचाव के प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा स्वच्छता के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ पेयजल व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशी मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर अपना बूथ बना सकते हैं। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के तहत कानून व्यवस्था बनी रहे और धारा 144 का उल्लंघन न हो। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर रविवार को मतदान का समय प्रात: 7.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा और इस उप चुनाव में 4,073 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और 30 दिसंबर को मतगणना होगी तथा परिणाम घोषित किए जाएंगे।