वर्ष 2020 में प्रदेश के 106 कालेजों को नेक एक्रीडेशन करवाने का लक्ष्य
पंचकूला: मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2020 में प्रदेश के 106 कालेजों को नेक एक्रीडेशन करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने उच्चतर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमानुसार कालेजों को नेक एक्रीडेशन के लिए पंजीकृत करवाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के फरवरी में 43, मई में 21, सितंबर में 20 तथा दिसंबर में 22 कालेजों को इसके लिए पंजीकृत करवाने का लक्ष्य है। इसके बाद इन कालेजों में बहुत से ग्रांट व सुविधाएं केंद्र से मिलने शुरू हो जाएंगे। यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!