विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास

वर्षों बाद खेतों तक पहुंंचा घग्घर का पानी, बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल का किया दौरा

सिरसा, 02 अगस्त।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार देर सायं रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल का दौरा किया। इस दौरान बिजली मंत्री ने उपस्थित किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। मौके पर मौजूद अधिकारियों से समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बिजली मंत्री के प्रयासों से वर्षों बाद घग्घर नदी का पानी रानियां क्षेत्र के गांवों के खेतों तक पहुंचा है। इसे लेकर रानियां हलका के लोगों ने मंत्री के आवास पर पहुंचकर आभार भी जताया था।


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने सबसे पहले रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल के जीरो डेड से शेखपुरिया तक दौरा किया। इस दौरान चैनल के साथ लगते गांवों के ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि उनके खेतों में पहली बार पर्याप्त मात्रा में घग्घर नदी का पानी मिला है। पहले की अपेक्षा चार गुणा पानी चैनल में घग्घर नदी से पहुंच रहा है। किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा बिजली मंत्री रणजीत सिंह का आभार प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि क्षेत्र के हर खेत तक पानी पहुंचे और किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। किसानों को बिजली व पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। इसके उपरांत बिजली मंत्री ने बीएमसी जीरो हैड से झोरडऩाली से खारियां तक चैनल का निरीक्षण किया। चैनल पर लगते सादेवाला, चक्का, भुन्ना आदि गांवों के लोगों ने बताया कि उनके खेतों तक 13 वर्षों में घग्घर का पानी पहुंचा है और घग्घर का पानी पहुंचने से फसल उत्पादन बढेगा। इसके लिए किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सब बिजली मंत्री के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि वे किसान के चेहरे पर खुशी लाने को ही अपनी सफलता मानते हैं। घग्घर-बणी-सहदेवा-मम्मडख़ेड़ा चैनल अब रानियां विधानसभा के 25 गांवों की कृषि भूमि को सिंचित करने लगी है। उन्होंने किसानों को बिजली और पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। घग्घर का पानी मिलने से क्षेत्र में पैदावार बढ़ेगी जिससे किसान आर्थिक रूप से सुदृढ होंगे। इस अवसर पर जगदेव सिंह, गजानंद, कूरड़ा राम, रीछपाल, पवन, सुखदेव सिंह, राधेश्याम, सुरेंद्र आदि किसान उपस्थित थे।


बिजली मंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत पर जोधकां की सविता पूनियां को दी बधाई :


बिजली मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में हॉकी की टीम की जीत पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत है। हम सभी को महिला हॉकी टीम की खिलाडिय़ों पर गर्व है। उन्होंने जिला के गांव जोधकां की सविता पूनियां जोकि हॉकी टीम की उप कप्तान है, को बधाई देते हुए कहा कि सविता पूनियां ने अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर देश व प्रदेश के साथ-साथ जिला का गौरव बढाया है। सविता पुनियां के शानदार प्रदर्शन से प्रदेशवासियों में उत्साह का माहौल है और सभी को भरोसा है कि महिला हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगी।