वयोश्रेष्ठ सम्मान 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित, 31 मार्च तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा होंगे आवेदन
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठजनों के हितों के लिए महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान करने वाले संस्थाओं, निकायों, समाजसेवियों को 13 श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 31 मार्च 2021 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि वयोश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों को 13 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थागत श्रेणी में सात व व्यक्तिगत श्रेणी में चार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिला की ऐसी संस्थाएं व समाजेसवी जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्कृष्ठ सेवाएं दी हैं, वे अपना आवेदन 31 मार्च तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वैबसाइट सोशलजस्टिसडॉटएनआईसीडॉटइन से ली जा सकती है। इसके अलावा इस संंबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।