Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

*लोक अदालत में 13 लाख रुपए की समझौता राशि दिलवाई – सीजेएम*

तीन बैंचों में 50 लंबित मामले रखे गए और 10 का किया निपटारा*

For Detailed

पंचकूला, 09 नवंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय कुमार घनघस पंचकूला ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 50 पुराने मामलों के लिए एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

यह विशेष लोक अदालत कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य सुलभ और कुशल न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए 50 पुराने लंबित मामलों के समाधान में तेजी लाना था।

श्री घनघस ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वेद प्रकाश सिरोही की स्वीकृति से पंचकूला के जिला न्यायालयों में दो बेंचों का गठन किया गया। पहली बेंच की अध्यक्षता श्री पी.के. लाल, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) द्वारा की गई, जबकि दूसरी बेंच की अध्यक्षता सुश्री ज्योति संधू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमआईसी), पंचकूला ने की।

 इसके अतिरिक्त, कालका में सब-डिवीजन कोर्ट में एक तीसरी बेंच का गठन किया गया और इसकी अध्यक्षता श्री उपेंद्र सिंह, एसडीजेएम, कालका ने की। यह विशेष लोक अदालत पुराने मामलों की पेंडेंसी को कम करने और समय पर न्याय देने के प्रयासों का हिस्सा थी। इसने एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र प्रदान किया जो न्यायपालिका और वादियों दोनों के लिए समय और संसाधनों की बचत हुई। इस पहल ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के उद्देश्यों के साथ कानूनी सेवाओं को जनता के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, पंचकूला की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला, जो कानूनी अधिकारों और सेवाओं के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है।

 विशेष लोक अदालत के आयोजन ने एक अधिक कुशल न्यायिक प्रणाली को बढ़ावा देने में न्यायपालिका और कानूनी सेवा प्राधिकरणों के बीच सहयोग को किया।

 श्री घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 50 मामले रखे गए और 10 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया और 13 लाख रुपये समझौता राशि दिलवाई गई। 

https://propertyliquid.com