उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नहीं रहने दी जाएगी कमी : सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा, 07 अगस्त।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सांसद सुनीता दुग्गल ने शनिवार को अपने दिल्ली निवास पर भेंट के दौरान लोकसभा क्षेत्र सिरसा के विकास कार्यो व परियोजनाओं बारे अवगत करवाते हुए विस्तार से चर्चा की।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों व परियोजनाओं के बारे में सांसद सुनीता दुग्गल को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं को और सदृढ किया जाएगा, इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी स्वास्थ्य संबंधी मांग की जाएगी, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा।
सांसद दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हाल ही में सिरसा, फतेहाबाद व नरवाना में भारी बारीश से फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी व किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग की। इसके अलावा उन्होंने बारिश से शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के मकानों को हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की। सांसद ने खंड ऐलनाबाद के गांव कुत्ताबढ़ में घग्घर नदी पर बनने वाले पुल का कार्य जल्द से जल्द शुरु करवाने की भी मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया कि इस दिशा में जल्द ही कार्य शुरु किया जाएगा। इस दौरान सांसद ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि सिरसा, फतेहाबाद व नरवाना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ किया जाए ताकि आपदा की स्थिति में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश को विकास कार्यों में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के के लिए कटिबद्ध है। सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आमजन के कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई कारगर नीतियां क्रियांवित की गई हैं ताकि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सके। सांसद ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से किसानों के मुद्दे का बातचीत के माध्यम से स्थाई हल निकालने के लिए आग्रह किया।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। पिछले दिनों केंद्र सरकार में नवनियुक्त रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से संसद भवन में मुलाकात कर क्षेत्र की रेल समस्याओं व सुविधाओं के विस्तार के बारे में चर्चा की। इस दौरान सांसद ने कोरोना काल से बंद पड़ी क्षेत्र की लाइफ लाइन हरियाणा एक्सप्रेस के जल्द से जल्द संचालन, सिरसा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण, रेलगाडिय़ों में पानी भरने की व्यवस्था के लिए वॉटर हाइड्रेंट व त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस का भट्टू में, नांदेड़ साहिब से अमृतसर के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी का नरवाना में तथा श्रीगंगानगर से दिल्ली के बीच चलने वाली दैनिक एक्सप्रेस का टोहाना में ठहराव की मांग पुन: रेल मंत्री के समक्ष रखी थी, जिस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया व जल्द कार्यवाही करने के भरोसा दिया।