IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

लॉकडाउन : ग्रामीण नाकाबंदी कर दे रहे ठीकरी पहरा, गांव में आने-जाने वालों पर पैनी नजर

सिरसा, 2 अप्रैल।

लॉकडाउन : ग्रामीण नाकाबंदी कर दे रहे ठीकरी पहरा, गांव में आने-जाने वालों पर पैनी नजर


                कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद चौकन्ना है, वहीं अब ग्रामीणों ने भी इस महामारी के फैलाव के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। ग्रामीण गांव में प्रवेश के विभिन्न रास्तों पर नाकाबंदी कर ठीकरी पहरा दे रहे हैं। गांव के अंदर बाहर जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

लॉकडाउन : ग्रामीण नाकाबंदी कर दे रहे ठीकरी पहरा, गांव में आने-जाने वालों पर पैनी नजर
गांव नेजाडेला कलां में ग्रामीण नाकाबंदी कर गांव में आने-जाने वालों से पूछताछ करते हुए।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


                    लॉकडाउन का उद्ेश्य भी यही है कि लोग एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर रखें और घरों में ही रहकर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें। लॉकडाउन में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इधर-उधर जाने वालों पर नजर रखे हुए है। पुलिस प्रशासन शहर में चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर लोगों के आवगमन पर नजर रखे हुए है और लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अनुपालना सुनिश्चित करवा रहे हैं। अब ग्रामीणों ने भी पुलिस की भांति गांव के विभिन्न प्रवेश रास्तों पर नाकाबंदी कर ठीकरी पहरा देना शुरू कर दिया है। ग्रामीण पूरी सजगता के साथ खुद व दूसरों को सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं और गांव में किसी भी अंजान व्यक्ति के प्रवेश करने पर पूरी जानकारी ले रहे हैं। बाकायदा गांव के बाहर व अंदर आने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर उसकी जानकारी कॉपी में नोट की जा रही है।


                    गांव नेजाडेला कलां के नम्बरदार एवं पूर्व सरपंच होशियार सिंह ने बताया कि ग्रामीण अपने स्तर पर जागरूक होकर तथा जरूरी कदम उठाकर ही इस बीमारी के फैलने पर रोक लगाई जा सकती है। इसी के तहत गांव में सर्वसम्मति से करोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुख्य रूप से गांव की नाकेबंदी कर ठीकरी पहरा दिया जा रहा है। गांव में प्रवेश के विभिन्न रास्तों को सील कर दिया गया है और अब गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी है। गांव में आने अथवा बाहर जाने वाले व्यक्ति को पूरा पता एवं गांव से बाहर जाने का कारण बताना होता है। इसके बाद ही उसे बाहर जाने दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण जागरूक हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!