*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को जरूरी सामान की उपलब्धता में न हो परेशानी : चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 28 मार्च।

बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने संबंधी प्रबंधों की जानकारी की हासिल


                बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी राजेश कुमार, एमडी हैफेड संदीप पुनिया, डीईटीसी आलोक पाशी से सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए मुलाकात की और जिला में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने संबंधी किए गए प्रबंधों व तैयारियों की जानकारी हासिल की।


                बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान आमजन को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्था की जाए। जिला में बिजली, पानी की समुचित सप्लाई के साथ-साथ लोगों को अपने घर द्वार पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि पशु पालकों को पशु चारा आसानी से मिले और थोक विक्रेताओं तक सामान पहुंचने में कोई परेशानी न हो। बिजली मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गली वाइज सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए ब्लीचिंग पाउडर से तैयार घोल का छिड़काव करवा कर सैनिटाइज किया जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि जिला में सैनिटाइजर, मॉस्क व दवाईयों की कमी न हो। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार द्वारा गंभीरता से कदम उठाते हुए सुनिश्चित किया गया है कि आमजन को खाद्य पदार्थ व जरूरी वस्तुओं की कमी न हो।


                बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस नाजुक दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और सबको आश्रय मिले। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों व स्वयं सेवकों के माध्यम से तत्काल सुविधाएं पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए मेरे घर के दरवाजे दिन – रात खुले हैं। सिरसा जिले में अगर किसी भी गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति या परिवार को खाना, राशन, दवाई, सैनिटाइजर या मास्क आदि सामान की जरूरत है तो वे सीधे फोन के माध्यम से उनसे सम्पर्क करें।



शहर के साथ-साथ गांवों की गलियों को भी सैनिटाइज किया जाए : बिजली मंत्री


                बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने रानियां हलके में पहुंच कर तहसीलदार, बीडीपीओ, एसएचओ व नगर पालिका प्रधान से हलके में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के संबंध में किए गए प्रबंधों की रिपोर्ट तलब करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों व शहरी क्षेत्र में गली वाइज सफाई के साथ-साथ दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जाए। सार्वजनिक भवन व स्थलों को भी सैनिटाइज करते हुए सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई जाए। उन्होंने कहा कि हलके में लोगों को बिजली व पीने की पानी की कमी न हो और स्वास्थ्य विभाग भी सैनिटाइजर, मॉस्क व दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। आमजन को जरूरी सामान आसानी से मिले और पशुचारे की दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान  रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जी जान से लगे अधिकारी, कर्मचारी व स्वयं सेवक भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


लॉकडाउन के दौरान सरकार की एडवाइजरी की पालना करें नागरिक : बिजली मंत्री


                बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने नागरिकों से आह्ïवान किया कि वे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी व हिदायतों का दृढता से पालन करें। खुद भी सुरक्षित  रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सभी एकजुटता दिखाते हुए घर पर रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। लॉकडाउन के दौरान आमजन संयम बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा प्रशासन द्वारा घरेलू सामान आदि खरीदने के लिए निर्धारित समय अनुसार ही घर का एक सदस्य ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि नागरिक दुकानों व मेडिकल हाल पर भीड़ न करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं व स्वयं सेवकों द्वारा जरूरतमंदों व गरीबों को पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री लेने के दौरान में संयम बरतें और एकत्रित न हों। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतें और एक साथ बैठकर हुक्के का सेवन न करें और ताश भी न खेलें।



पहल : जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए बिजली मंत्री ने फेसबुक व ट्वीटर पर अपना फोन नम्बर किया सार्वजनिक


                बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए आगे आते हुए शानदार पहल की है। उन्होंने शनिवार को फेसबुक व ट्वीट के माध्यम से अपना मोबाइल नम्बर 9416048386 सार्वजनिक करते हुए अपील की कि गरीब व जरूरतमंद भूखा न सोए और रहने संबंधी समस्या होने पर तुरंत उन्हें फोन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई हम सबको मिलकर लडऩी है और लॉकडाउन के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ-साथ खाद्य पदार्थ, मॉस्क, सैनिटाइजर व दवाईयों का समुचित मात्रा में प्रबंध किया गया है।

बिजली मंत्री ने रानियां हलके के गांवों में वितरित करवाए सैनिटाइजर व मास्क


                बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए स्वयंसेवकों के माध्यम से रानियां हलके के गांव पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ, खारियां, मम्मडख़ेड़ा, संतनगर, भड़ोलावाली, ओटू, जीवन नगर, शेखुपुरिया गांवों में ग्रामीणों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित करवाए। इसके साथ-साथ स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियां बरतने के बारे में बताया और लॉकडाउन के दौरान हिदायतों की पालना व घर से न निकलने की अपील भी की।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!