लॉकडाउन : आमजन के सहयोग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं स्वयंसेवी व दुकानदार
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिकों की भलाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में परेशानी न हो इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से वार्ड वाइज व मोहल्ला वाइज सब्जी व फल की सप्लाई रेहडिय़ों के माध्यम से करवाई जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक भी नागरिक हित में सहयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान देकर लोगों की मदद करना चाहता है। वह इस वेबसाइट सीओवीआइडीएसएसहरियाणाडॉटइन पर जाकर अपना पर पंजीकरण कर सकता है। स्वयं सेवकों को हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संघर्ष सेनानी का नाम दिया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कोई भी इच्छुक दुकान / स्टोर मालिक (किराना / सब्जी / दूध / केमिस्ट, आदि) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है एवं कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि नागरिक कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दें और बहुत अधिक जरूरी होने पर ही अपने घर से बाहर न निकलें। आमजन को लॉकडाउन के दौरान जरूरत की हर चीज उनके घर पर ही मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से घरों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाले स्वयंसेवकों सहित दुकानदारों का भी पंजीकरण किया जा रहा है।
आपात स्थिति में यात्रा करने को दी गई ई-पास की सुविधा, ऑनलाइन करें आवेदन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा संबंधी गंभीर स्थिति जैसी हालत में नागरिक ऑनलाइन ई-पास बनवा सकते हैं। नागरिकों को वेबसाइट सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (https://saralharyana.gov.in) से ई-पास जारी किए जाएंगे। ई-पास बनवाने के लिए सबसे पहले दी गई वेबसाइट के लिंक को ओपन करना होगा। इसके कॉविड-19 पास लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर एक फारमेट खुलेगा। जिसमें मांगी गई सभी जरूरी सूचनाएं भरनी होंगी व जरूरी कारण भरना होगा। अगर आपकी समस्या जायज है तो आपको आपका ई-पास जारी करके आपके पास एसएमएस द्वारा या ई-मेल के माध्यम से आपके पास भेज दिया जाएगा। अगर समस्या इमरजेंसी नहीं है तो आपको ई-पास जारी नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में डीआइजी एवं पुलिस अधीक्षक सिरसा द्वारा भी सभी पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति अपना ई-पास दिखाता है तो उसको रोका न जाए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!