Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

लीडर भजन पार्टी जगबीर सिंह हुए सेवानिवृत

एसडीएम गौरव चौहान ने उनके सेवानिवृत स्वस्थ जीवन की करी कामना

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी- हरियाणा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लीडर भजन पार्टी जगबीर सिंह कारौलिया विभाग में लगभग 38 वर्षो की संतोषजनक सेवा उपरांत आज सेवानिवृत हो गए।


एसडीएम गौरव चौहान ने उनको सेवानिवृत होने की बधाई दी व उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की। उन्होने कहा कि प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक्स मीडिया की तरह लोक कलाकार हमारे विभाग का एक अति महत्वपूर्ण कर्मचारी होता है। सरकार की कल्याणकारी नीतियों व कार्यकर्मो का प्रचार-प्रसार अपनी विधाओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचाते है।


श्री जगबीर सिंह ने अक्टूबर 1986 में सदस्य भजन पार्टी के रूप में विभाग में अपनी सेवाएं आंरभ की थी। उनका नाम विभाग के उच्च कोटी के कलाकारों में रहा है। लगभग 38 वर्षो की सेवा उपरांत उन्होने तीन महीने पहले स्वैच्छा से सेवानिवृति ली है।


कार्यालय में श्री जंगबीर सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com