*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

लीग मैचों का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला फरवरी 12: राजकीय महाविद्यालय कालका द्वारा आयोजित तीसरा अन्तर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट कॉलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मालिक की अध्यक्षाता में उत्साहपूर्वक खेला जा रहा है. प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल के अथक प्रयासों से इस कार्यक्रम का चौथा दिन सफलतापूर्वक आरम्भ हुआ, जिस में लीग मैच आयोजित किये गए। प्रथम लीग मैच  राजकीय देशबंधु महाविद्यालय, पानीपत बनाम  चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुण्डरी के मध्य खेला गया, जिसमें चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुण्डरी की लड़कियों की टीम विजयी रही. तत्पश्चात इस आयोजन का दूसरा लीग मैच आरम्भ हुआ जो कि  राजकीय कन्या महाविद्यालय रोहतक एवं महारानी किशोरी जाटकॉलेज , रोहतक के मध्य में खेला गया जिस में महारानी किशोरी  जाटकॉलेज , रोहतक विजयी रहा. इसके अंतिम चरण का मैच जो की राजकीय कन्या महाविद्यालय रोहतक और चौधरी ईश्वर सिंह कन्यामहाविद्यालय पुण्डरी के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में हरियाना उच्चत्तर शिक्षा विभाग , पंचकूला का सराहनीय योगदान प्राप्त हुआ.

https://propertyliquid.com