लाखों रूपये की 50 ग्राम हेरोईन सहित कार सवार पांच लोग काबू
सिरसा, 23 नवंबर………….. पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट, बोदीवाली रोड, गांव डिंग मंडी क्षेत्र से कार सवार पांच लोगों को लाखों रूपये की 50 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम पुत्र राजेंद्र निवासी जोधंका, सतीश कुमार पुत्र भूप सिंह, सतबीर पुत्र अजब सिंह, पार्वती उर्फ नीतू पुत्री अजब सिंह व कर्मपाल पुत्र मोतीराम निवासियान डिंग मंडी सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर छ: लोगों के खिलाफ थाना डिंग सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारोकटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर टी-प्वाइंट, बोदीवाली रोड, गांव डिंग मंडी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार पांच आरोपियों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है । प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों द्वारा उक्त हेरोइन दिल्ली से लाई गई थी और डिंग क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।