Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

लगभग 36 साल की सरकारी सेवा से सेवानिवृत हुए चालक धर्मपाल

सिरसा, 2 दिसंबर।

लगभग 36 साल की सरकारी सेवा से सेवानिवृत हुए चालक धर्मपाल

चालक धर्मपाल की सेवानिवृति पर कर्मचारियों ने किया सम्मान


                  महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत चालक धर्मपाल अपनी 35 साल 7 माह की सरकारी सेवा उपरांत सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवा निवृति पर कार्यालय में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह सहित सभी सीडीपीओ, सहायक व कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

लगभग 36 साल की सरकारी सेवा से सेवानिवृत हुए चालक धर्मपाल


                  जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने चालक धर्मपाल की सेवानिवृति पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक कर्मठ एवं निष्ठावान कर्मचारी हैं। विभाग में उनकी सेवाएं सदैव याद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री धर्मपाल का कार्यकाल बहुत सराहनीय रहा, वे मधुरभाषी और सहनशीलता का परिचय देते हुए कार्य के प्रति हमेशा तत्पर रहते रहे। उन्होंने आजतक अपनी सेवाओं में भी कोताही नही बरती। उन्होंने कहा कि वैसे तो हर व्यक्ति अपने परिवार व समाज की सेवा करता है लेकिन सरकारी सेवा में होते हुए निस्वार्थ भावना से सेवा करने वाले कोई बिरले ही होते हैं।


                  चालक धर्मपाल मूलरुप से भिवानी जिला के धारवान बास गांव के निवासी है। उन्होंने 12 अप्रैल 1984 को विभाग में ज्वाईन किया और उन्होंने डबवाली, गुरूग्राम, बड़ागुढा, माधोसिंघाना व सिरसा कार्यालय में अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर सीडीपीओ सरोजबाला, कविता जैन, सूचि बजाज, वीरपाल कौर, चरणजीत कौर, प्रवीण भाटिया, सतेंद्र कौर, अधीक्षक धर्मपाल, सहायक सुलतान, लेखाकार ओम प्रकाश, लिपिक हरपाल, कम्प्यूटर ऑप्रेटर जगमीत सिंह आदि ने उनके कार्याे की सराहना की और भावभीनी विदाई दी। चालक धर्मपाल ने अपनी सेवानिवृति के अवसर पर कार्यालय में 10 कुर्सिंयां भी भेंट की।

Watch This Video Till End….