Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन बेहद जरूरी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 31 दिसंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मौजूदा दौर कड़ी प्रतिस्पर्धा का है, लिहाजा लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ अनुशासन बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे कठोर परिश्रम करें। ईमानदारी और निष्ठा से की जाने वाली मेहनत से सफलता निश्चित तौर पर उनके कदम चूमेगी। पढ़ाई के साथ ही उन्हें खेलों और अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।


उपायुक्त स्थानीय श्रीराम बी.आर. ग्लोबल स्कूल के मैजिकल म्यूजियम थीम आधारित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रोटरी 3090 से गुलबहार सिंह रेटोली ने विशिष्ठï अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल प्रेसिडेंट भूपेश मेहता, चेयरमैन भीष्म मेहता, वाइस चेयरमैन गीतांशु मेहता, डायरेक्टर राधा रानी मेहता, अनन्य मेहता, मधु मेहता, अनामिका मेहता, पलक मेहता, प्रांजल तथा स्कूल प्रिंसिपल मीनू तहिलयानी तथा वाइस प्रिंसिपल जीना धुरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपायुक्त ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
उपायुक्त ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है। विद्यार्थी के विद्यालय जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्व है क्योंकि ऐसे आयोजन का उद्देश्य है विद्यार्थियों में आत्म-संयम, विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना होता है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा-प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिर्मुखी होकर विकसित होने का पूरा मौका मिलता है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल के बच्चो ने बैंड की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, तत्पश्चात विभिन्न देश विदेश के नृत्य जैसे बारबि डांस, मिक्की माउस डांस, ऑस्ट्रैटिलियन डांस, फ्लेमिंगो डांस, ब्राजील डांस, कोटोंन ऑय जॉय डांस, चायनीज डांस, अफ्रीकन डांस, स्पेन डांस, हिप हॉप, इंडो जैज तथा भारतीय सांस्कृतिक नृत्यों ने सब का मन मोह लिया। अंत में छात्रों द्वारा पंजाब के प्रसिद्ध भांगड़ा नृत्य ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मीनू तहिलयानी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने बताया अल्पकालीन अवधि में स्कूल ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की व सफलता हासिल की है। प्रेसिडेंट भूपेश मेहता ने आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के समारोह का आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया।

s://propertyliquid.com