Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

लंबित शिकायतों का तत्काल समाधान करें अधिकारी : मोनिका गुप्ता

समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों को लेकर की समीक्षा बैठक

पंचकूला, 8 अप्रैल।

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविरों से संबंधित लंबित शिकायतों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त  नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए और कोई भी शिकायत किसी भी सूरत में लंबित नहीं रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री खुद समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग करते हैं और लोगो की समस्याओं के समाधान के प्रति बेहद गंभीर है।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की अवश्यकता है।

समीक्षा बैठक के बाद उपायुक्त ने उनसे मिलने आए लोगो की शिकायतें भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने समाधान शिविर के दौरान आज जिला के 12 लोगों की समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com