रोडी गांव में हुई हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
सिरसा। जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने बीती रात कस्बां रोडी में हुई हत्या के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र दुल्ला सिंह निवासी रोड़ी के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते गुरप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी रोड़ी बीती रात बलविंदर सिंह के घर में घुस गया था। बलविंदर सिंह ने जैसे ही गुरप्रीत सिंह को अपने घर में देखा तो उसने गुस्से में आकर तेजधार हथियार कसिया व गंडासा से गुरप्रीत उर्फ गोरा की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या आरोपी बलविंदर को काबू कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गुरप्रीत के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि बलविंदर सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।