*MC Chandigarh organizes mass Swachhata pledge ceremony across 125 schools under “Swachhotsav” initiative*

रोटरी क्लब कालका हेरिटेज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य व आंखों की जांच शिविर का आयोजन

पंचकुला, 22 अक्टूबर

For Detailed


रोटरी क्लब कालका हेरिटेज ने शलबी हॉस्पिटल मोहाली, कॉलेज रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आज श्रीमती अरुणा आसिफ अली पोस्ट ग्रेजुएट गवर्मेंट कॉलेज कालका में निशुल्क स्वास्थ्य व आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया।


कैंप में डॉ गौरव जैन ऑर्थोपेडिशियन सर्जन, डॉक्टर मोनिका आईज स्पेसलिस्ट, डॉक्टर नीरज मेडिसिन तथा डॉक्टर हरबीर कौर डाइटिशियन ने अपनी सेवाएं दी। इसमें स्टूडेंट्स , स्थानीय लोगों,कॉलेज स्टाफ व टीचर्स की जांच की गई । 350 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। सभी की बी0 पी0, शुगर व कैस्ट्रॉल की फ्री टेस्ट किये गए। आंखों की जांच के साथ-साथ दवाइयां भी फ्री दी गई।

सभी डॉक्टरों को उनकी अमूल्य सेवाएं हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्लब प्रधान रोटेरियन नवीन गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब कालका हेरिटेज समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य शिविर के माध्यम से जनसाधारण को सुविधाएं उपलब्ध करवाना, चेकअप करवाना, निशुल्क जांच में सहायता उपलब्ध करवाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य कॉलेज छात्रों की आंखों की जांच का था। क्योंकि कॉविड के बाद छात्रों में आंखों की प्रॉब्लम बहुत बढ़ गई है।

क्लब की तरफ से सचिव रोटेरियन अंकुश गुप्ता रोटेरियन पर्व गुप्ता रोटेरियन मनीष बंसल आदि उपस्थित रहे।

शिविर के अंत में रोटरी क्लब कालका हेरिटेज के सचिव अंकुश गुप्ता ने कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ गुलशन कुमार, कॉलेज रेड क्रॉस सोसाइटी इंचार्ज प्रोफेसर नीतू चौधरी, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर डॉ गीता, प्रोफेसर डॉक्टर नीरू, प्रोफेसर बिंदु तथा कर्मठ स्टाफ को धन्यवाद किया जिन के सहयोग से ही शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हो पाया।

https://propertyliquid.com