*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रैडक्रास कोविड-19 में जिला की स्वंय सेवी संस्थाएं आगे आ रही है।

रैडक्रास कोविड-19 में जिला की स्वंय सेवी संस्थाएं आगे आ रही है।

पंचकूला 7 अप्रैल-   रैडक्रास कोविड-19 में जिला की स्वंय सेवी संस्थाएं आगे रही है। गुरू रविदास सभा सैक्टर 15 एवं भारत रत्न डा. बी आर अम्बेडकर महासभा सैक्टर 12 ए पंचकूला ने एक लाख रुपए की राशि का सहयोग दिया है। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध मंें जानकारी देते हुए बताया कि सभा के प्रधान राजकपूर अहलावत एवं सुरेश मोरकां ने संयुक्त रूप से एक लाख रुपए की राशि रैडक्रास खाते में जमा करवाकर पावति उन्हें सौंपी। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने पंचकूला के नागरिकों सेे अनुरोध किया है कि वे हर जरूरतमंद परिवार को एक सप्ताह के राशन के लिए 500 रुपए की आर्थिक सहायता जिला रैडक्रास सोसायटी के खाता सख्यां 39238781086 आईएफएससी CODE SBIN0051505 में आरटीजीए, नेफ्ट के माध्यम से सीधे जमा करवाएं। इसके अलावा रैडक्रास भवन में रसीद कटवाई जा सकती है। 

उन्होनें बताया कि रैडक्रास कोविड 19 खाता में जिला के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी स्वैच्छा से सहयोग करना शुरू कर दिया गया है। इसमें कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रैडक्रास कोविड खाते में राशि जमा करवाई जा रही है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!