रैडक्रास की ओर से इंदिरा कालोनी में साबुन व मास्क वितरित करते हुए कार्यकर्ता।
पंचकूला 28 मई- जिला रैडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी की ओर से इंदिरा कालोनी में 3744 साबुन एवं 4100 मास्क वितरित किए गए।
सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार रैडक्रास के स्वैच्छिक कार्यकर्ता कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि अब कार्यकर्ताओं की डयूटी इंदिरा कालोनी में लगाई गई है। सभी कार्यकर्ता इंसीडेंट कमाण्डर वीरेन्द्र पूनिया के सहयोग से लोगों को घर घर जाकर कोरोना के प्रति जागरूक करने के अलावा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसके साथ ही लोगों को साबुन एवं मास्क बांटने का भी कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, स्वंय सेवक चन्द्रपाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!