*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

रेडक्रॉस सोसाइटी बुजुर्गो एवम् जरूरतमदों की सेवा के लिए पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है

रेडक्रॉस सोसाइटी बुजुर्गो एवम् जरूरतमदों की सेवा के लिए पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है

पंचकूला : 4 जून ज़िला रैडक्रोस सोसाइटी पंचकूला को  कनाडा से धीरज मैहता का फोन आया। फोन पर उन्होंने बताया कि उनकी माता यस मेहता की उम्र 80 वर्ष जो कि बीमार हैं ,  उसकी  सहायता करें । विशेषकर दवाइयां की आवश्यकता है ।  रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए 

For Detailed News-

रैडक्रोस से स्टाफ व स्वयंसेवक भेजे । टीम ने देखा कि उन्हें मेडिकल की आवश्यकता है । इस पर उन्होंने तुरंत नागरिक अस्पताल में डॉक्टर मनकीरत मुरारा से फोन पर संपर्क साधा  और अपनी चिकित्सकों की  टीम भेजने का अनुरोध किया । नागरिक हस्पताल से टीम ने तत्काल आकर उनको आवश्यक दवाइयां दी ।  स्वयंसेवकों ने भी इस दौरान अन्य घरेलू कार्यों में उनकी सहायता की । इस कार्य के बाद उनके लड़के ने  रैडक्रोस सोसायटी की टीम का आभार प्रकट किया। इस प्रकार रेडक्रॉस सोसाइटी बुजुर्गो एवम् जरूरतमदों की सेवा के लिए पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है और लॉक डाउन के दौरान भी उनके स्वैच्छिक कार्यकर्ता सकि्रय होकर जरूरतमंद लोगो विशेषकर बुजुर्गो की सेवा कर सराहनीय कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!