रेडक्रॉस में सहायक पवन राणा को कोरोना महामारी में सराहनीय सहयोग के लिए नगराधीश ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी में होमआईसोलेट संक्रमण पीडि़त व गंभीर बीमारी के मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने में रेडक्रॉस सोसायटी का अहम योगदान रहा। इसके अलावा मॉस्क, सेनेटाइजर आदि संक्रमण बचाव सामग्री वितरित कर लोगों को जागरूक करते हुए उनका सहयोग किया। इसी कड़ी में अब रेडक्रॉस वैक्सीनेशन कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है।
नगराधीश ने अपने कार्यालय में महामारी में सराहनीय सहयोग के लिए रेडक्रॉस में सहायक पवन राणा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और रेडक्रॉस सोसायटी टीम के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास व आपसी सहयोग से ही संक्रमण की पहली व दूसरी लहर से निपटने में सफलता मिली है। कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का योगदान अहम रहा है। नागरिक भी जागरूकता का परिचय देते हुए कोविड नियमों की पालना करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे टीकाकरण शिविर में जाकर वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। जिन लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वे दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।