अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

राष्टï्रीय लोक अदालत 12 दिसंबर को, मामलों की सुनवाई के लिए बैंच गठित

सिरसा, 05 दिसंबर।

For Detailed News-


              विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई व उनके समाधान के लिए 12 दिसंबर शनिवार को राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मामलों के निपटान के लिए छह बैंचों का गठन किया गया है।


              जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा ने बताया कि सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद के न्यायिक परिसरों में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्टï्रीय लोक अदालत के लिए बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राष्टï्रीय लोक अदालत के लिए न्यायिक परिसरों में 6 बैंच स्थापित की गई हैं जो न्यायधीशों की अध्यक्षता में मामलों की सुनवाई व उनका समाधान करेंगी। प्रत्येक बैंच के साथ सदस्य एडवोकेट भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिरसा में जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा, प्रिंसिपल जज जसबीर सिंह कुंडू, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पीके लाल, चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सविता कुमारी, ऐलनाबाद में सिविल जज जूनियर डिविजन संदीप कुमार तथा डबवाली में अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिविजन विनय शर्मा की अध्यक्षता में बैंचों का गठन किया गया है।

https://propertyliquid.com


             उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में राष्टï्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है तथा इसमें सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। इस दौरान वाहन दुर्घटना मुआवजा केस संबंधी मामले, मजदूरी विवाद, दीवाली मामले जैसे बैंक ऋण, राजस्व, नौकरी से संबंधित मामले, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण आदि संबंधित विवाद, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण, मुआवजा से संबंधित मामेल, बिजली-पानी बिल संबंध्धित मामले, चैक बाऊंस मामले जैसे केस रखे जाएंगे।