राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाएंगे दिव्यांगजन, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा अब बेहतर काम करने वाले दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ऐसा दिव्यांगजनों को उत्साहवर्धन के लिए किया जा रहा है। पुरुस्कार के लिए आगामी 31 अगस्त 2020 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास आवेदन पत्र जमा करना होगा। पुरस्कार का वितरण 9 सितंबर 2020 को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन वेबसाइट डिसेब्लिटीअफेयरडॉटजीओवीडॉटइन से प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कई श्रेणिया निर्धारित की गई हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी / सैल्फ इंप्लाइज, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा प्लेसमेंट अधिकारी, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति या संस्था, विकलांग व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्पाद बनाने वाले सर्वोत्तम अनुसंधान, दिव्यांग व्यक्यिों के लिए बाधामुक्त वातावरण के लिए काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ युवा, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिला, राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनेलाइजिंग एजेंसियां, रचनात्मक कार्यों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठï दिव्यांग व्यक्ति व बच्चे, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल लिपि पढ़ाने वाले, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी व दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए काम करने वालों भी शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार का मानना है कि ऐसा करने से दिव्यांगों के हौसले बढ़ेगे और उनमे समाज में आगे बढऩे का जज्बा पैदा होगा।
विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग कर सकते हैं आवेदन :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि राष्टï्रीय पुरस्कार के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के विशेषजन दिव्यांग माने जाएंगे जिनमें मांसपेशियों की विकलांगता, बौनापन, तेजाब के हमले से अंग प्रभावित, कुष्ठ रोग से पीडि़त व्यक्ति, सेरेब्रल पाल्सी, अंधापन, कम दृष्टि, भय, सुनने में कठिनाई और भाषा की विकलांगता, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार, बौद्धिक विकलांगता, मानसिक व्यवहार, रक्त विकार के कारण विकलांगता, हीमोफिलिया, थैलेसीमिया, सिकल सेल रोग, क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल स्थितियां मल्टीपल स्केलेरोसिस, पार्किंसंस रोग शामिल है। इसके अलावा उपरोक्त व्यापक श्रेणियों में से किसी भी व्यक्ति में दो या अधिक रोग से पीडि़त व्यक्ति भी दिव्यांग की श्रेणी में शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।