राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम का प्रशिक्षण
पंचकूला सितंबर 30: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग पंचकुला द्वारा डाइट सेंटर, सेक्टर -2 पंचकुला में शिक्षको को हेल्थ एम्बेसडर बनाने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया l
इस प्रशिक्षण में मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी के 150 स्कूलों (6 वी से 12 वी) के प्रत्येक स्कूल से 2-2 शिक्षको ने भाग लिया जिसमे प्रत्येक दिन लगभग 74 शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया । चार दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 290 हेल्थ एम्बेसडर को ट्रेनिंग दी गयी ।
प्रशिक्षण के प्रारम्भ में डॉ मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन, पंचकुला ने बताया की कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने सभी शिक्षको के इस कार्यक्रम में किये जा रहे कार्यो की सरहाना की l
डॉ शिवानी हुड्डा , उप सिविल सर्जन, आर .के.एस. के . ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तार से बताया l उन्होंने बताया की विद्यार्थियों को स्वास्थय एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है तभी वो अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे l
इस प्रशिक्षण में मुख्या प्रशिषक के रूप में शिक्षा विभाग से डॉ अश्विनी शांडिल्य, एसिस्टेंट प्रोफेसर, डाइट सेक्टर 2 पंचकूला, स्वास्थ्य विभाग से डॉ शिल्पा, अनु बंसल क्लिनिकल साइक्लॉजिस्ट, सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला और डॉ दीप्ति , डीएएचओ पंचकूला उपस्थित रहे l
इस ट्रेनिंग में शिक्षको के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता, किशोरों के खान पान , किशोर -किशोरी समानता , नशे के दुष्प्रभाव, किशोरावस्था की समस्याएं, एच् आई वी/एड्स, एनीमिया इत्यादि विषयों पर बारीकी से चर्चा की गयी जिससे शिक्षको द्वारा बच्चों में इन विषयों के बारे में जागरूकता बढ़ सके l