*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा योगाभ्यास कराया गया

पंचकूला, 19 जून

For Detailed

माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर संजीव शर्मा, डीन (अकादमिक एवं एडमिनिस्ट्रेशन)प्रोफेसर गुलाब पमनानी, डीन प्रभारी प्रोफेसर सतीश गन्धर्व जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा योग को जन-जन तक पहुँचाने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “Yoga for one earth, one health” को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा आउटडोर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनतर्गत संस्थान द्वारा मॉडल जेल, चंडीगढ़ मे “योग से सुधार, जीवन में बदलाव” के उद्देश्य से योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में जेल के कैदियों को शारीरिक और मानसिक रूप से जागृत करने पर जोर दिया गया।

https://propertyliquid.com

यह कार्यक्रम भारतीय योग संघ के सहयोग से आयोजित किया गया और टीम एनआईए पंचकूला, डॉ. गौरव कुमार गर्ग आईवाईडी समन्वयक, प्रो. प्रहलाद रघु और डॉ. सुनीता यादव द्वारा कुशलतापूर्वक निष्पादित किया गया।

https://propertyliquid.com