*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा 11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हरित योग का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 10 जून- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पचंकूला हरियाणा द्वारा कुलपति महोदय प्रोफेसर संजीव शर्मा एंव डीन प्रोफेसर गुलाब चंद पमनानी एवं डीन इन्चार्ज प्रोफेसर सतीश गन्धर्व के निदेशन में 11वंे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 9 जून 2025 को हरित योग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी श्री कुलदीप बांगड जी रहे।


कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डी एम एस डाॅ. गौरव कुमार गर्ग सभी अधिकारी तथा छात्र भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के मुख्ंयातिथि श्री कुलदीप बांगड ने बताया की हरित योग का उद्देश्य हमारे आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित करना तथा योग के माध्यम से स्वास्थ्य  को बेहतर बनाना है एवं इसके साथ ही उन्होने संस्थान के प्रागंण में वृक्षारोपण भी किया।

https://propertyliquid.com


अंतराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून 2025 को आयोजित होगा। इन कार्यक्रमो के माध्यम से संस्थान आयुर्वेद एवं योग के सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समग्र दृष्टि योग को बढावा देने हेतुु संकल्पित है।

https://propertyliquid.com