147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डी0यु0) जयपुर के कुलपति ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान सैक्टर 05-डी, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड कैंपस, पंचकूला में बहिरंग विभाग का हवन व दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन

पंचकूला, 16 अक्तूबर- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डी0यु0) जयपुर के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने आज राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान सैक्टर 05-डी, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड कैंपस, पंचकूला में बहिरंग विभाग का उद्घाटन हवन व दीप प्रज्वलन कर किया।

call 9914976044

        कार्यक्रम में उप-कुलपति आचार्य आर. के. जोशी, रजिस्ट्रार ए. रमा मूर्ति, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला प्रोफेसर गुलाब चँद पमनानी, वापकोस लिमिटेड के अधिकारीगण व आयुष विभाग हरियाणा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

       असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ गौरव कुमार गर्ग, एम.डी. कायचिकित्सा द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला में आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा रोगियों का ईलाज किया जाएगा और रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधीयों का वितरण भी किया जाएगा। संस्थान में आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव परामर्श, पंचकर्म, ब्लड़ व शुगर जांच, आहार सम्बंधी परामर्श, ई.सी.जी. इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया  कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला का भवन लगभग 271 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। संस्थान में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोतर और स्नातकोतर स्तर के कार्यक्रम, अनुसंधान गतिविधियां, 250 बिस्तरों वाला अस्पताल और रोगी देखभाल सेवाएं आदि प्रदान की जांएगी। परिसर में कई इमारतें और काॅलेज, कार्यालयों, अस्पताल, प्रयोगशालाओं, संग्रहालय, स्टाफ के रहने के लिए कमरे, लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रवास, मनोरंजन, खेल और राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के मानकों के अनुरूप सभी सुविधांए के लिए पर्याप्त जगह है।