उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

राफेल का भारतीय सेना में शामिल होना भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि : सांसद सुनीत दुग्गल

सिरसा, 29 जुलाई।


सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारतीय सेना में राफेल लड़ाकू विमान का शामिल होना केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि है। बुधवार का दिन सभी भारतीयों के लिए गौरमयी दिन है। वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से सेना की ताकत कई गुणा बढी है।

For Detailed News-


सांसद बुधवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। इस दौरान जिला बीजेपी अध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, श्याम बजाज, भूपेश महता, अमन चौपड़ा, सुमन शर्मा, जिला परिषद सदस्य नक्षत्र सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता भी उपस्थित थे।


सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश की सुरक्षा व संप्रभूता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर प्रधानमंत्री सैनिकों के बीच जाकर उनका हौसल बढाते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होली हो या दीवाली सैनिकों के बीच जाकर ही मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही देश की सुरक्षा व विकास पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। सेना की क्षमता बढाने की दिशा में अनेक एतिहासिक निर्णय लिए और भारतीय सेना को रॉफेल लड़ाकू विमान मिलना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और नित रोज नई बुलंदियों को छू रहा है।

https://propertyliquid.com/

सिरसा के किसानों ने धान की बजाए दूसरी फसलों को महत्व देकर मुख्यमंत्री के जल बचाओ अभियान में निभाई सार्थक भूमिका


उन्होंने कहा भूमि का गिरता भू-जल स्तर ङ्क्षचता का विषय है। इस दिशा में केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जल बचाओ अभियान चलाया है, जिसमें मेरा जल-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को धान की फसल की बजाए दूसरी फसल बोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सिरसा जिला में योजना के तहत एक लाख हेक्टेयर भूमि में धान की बजाए दूसरी फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन यह सिरसा के किसानों का जल बचाने के प्रति जागरूकता का ही परिणाम है कि यहां के किसानों ने धान की बजाय दूसरी फसलों को महत्व देते हुए लक्ष्य से ऊपर दूसरी फसलों को बोने का काम किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जल बचाओ अभियान को भी सार्थक बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।


पत्रकारों द्वारा नशे के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिरसा जिला पंजाब व राजस्थान राज्य की सीमाओं के साथ लगता है, जिसके कारण यहां पर नशा आसानी से पनपता है। सिरसा से नशा प्रवृति को समाप्त करना उनकी प्राथमिकताओं में है और इस दिशा में कार्य भी किया है, जिसके चलते नशा पर काफी हद तक काबू पाया गया है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज के लिए घातक है। इसलिए जब तक नशा पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है, वे इसके लिए पूरी दृढता के साथ प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-2  प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि नशा कारोबार में लिप्त किसी को भी छोड़ा न जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिलावासियों से भी आह्वान किया कि वे नशा को दूर करना सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है, इसलिए नशा करने वालों व इसके कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें।


मेडिकल कॉलेज व एक साथ 11 सड़कों का अपग्रेड होना जिला के लिए सौगात :


सांसद सुनीता दुग्गल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिरसा जिला की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। सिरसा अकेला जिला है जिसकी सबसे अधिक 11 सड़कों को योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। इन सड़कों के अपग्रेड (मजबूतीकरण व चौड़ाकरण) पर 84 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इन सड़कों अपग्रेड होने से आमजनता को लंबी अवधि तक इनका लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्य के जल्द से जल्द एस्टीमेट तथा टैंडरिंग प्रक्रिया आदि औपचारिकताओं को पूरा किया जाए ताकि विकास कार्य को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला में मेडिकल कॉलेज बनना सिरसा के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के लिए भी फायदेमंद होगा। मेडिकल कॉलेज बनने से यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा और युवाओं को मेडिकल की शिक्षा के लिए दूसरे जिला में नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज बनने से सिरसा के विकास को नई गति मिलेगी।