रानियां हलके के गांवों की सभी गलियां होंगी पक्की : बिजली मंत्री रणजीत सिंह
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि रानियां हलके के सभी गांव मेरे हैं और आपका प्रतिनिधि होने के नाते हलके के प्रत्येक गांव का विकास करवाना मेरा दायित्व है और मैं अपना ये दायित्व पूरी ईमानदारी से निभाते हुए विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि गांव कुत्ताबढ में पुल बनाने की मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। पुल के निर्माण होने से कई गांवों का आपस में जुड़ाव होगा, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में रानियां हलका के कार्यकर्ताओं से हलके के विकास के बारे में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान गगनदीप सहित हलके कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गांव की सांझी मांगों के लिए कमेटी बनाकर करें खाका तैयार, विकास कार्यों के लिए नहीं बजट कोई कमी
उन्होंने कहा कि गांवों की सभी सांझी मांगे पूरी की जाएंगी और ऐसा कोई गांव नहीं रहेगा जहां की गलियां कच्ची हों। योजनाबद्ध तरीके से गांव की गलियों को पक्का करवाने के साथ-साथ बिजली संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच, पंच तथा मौजिज व्यक्ति एक कमेटी बनाकर गांव के सार्वजनिक विकास कार्यों की सूची बनाकर उन्हें अवगत करवाएं। ग्रामीण सार्वजनिक विकास कार्यों को प्राथमिकता दें, ताकि गांव का संपूर्ण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि रानियां विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्य तथा जन सुविधाएं प्रदान करने में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और इस समय लगभग एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्य तथा जन सुविधाएं विस्तार की योजनाएं जारी हैं। इन योजनाओं के पूर्ण होने के पश्चात रानियां हलके में विकासात्मक रूप से बदलाव नजर आएगा। रानियां शहरी क्षेत्र के साथ-साथ हलके के प्रत्येक गांवों में भी समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रानियां शहर में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से जल घर का निर्माण करवाया जाएगा। इसके बनने से पूरे रानियां शहर के लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसके अलावा रानियां में एक वातानुकूलित मल्टीपर्पज हाल भी बनवाया जाएगा, ताकि गरीब व्यक्ति को शादी व अन्य समारोह के लिए मंहगे रिसोर्ट बुक न करने पड़ें। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। यह पार्किंग अपने आप में अनूठी होगी, जोकि अभी तक किसी दूसरे शहर में नहीं बनी है। इसके साथ-साथ शहर के सभी चौराहों व पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। शहरवासियों की वर्षों की मांग को देखते हुए मुख्य बाजार व गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। साथ ही डिवाइडर भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में बरसात ेके दिनों में जल भराव या दूषित पानी का जमा न हो इसके लिए पूरे शहर की सीवर व्यवस्था को सुदृढ किया जाएगा। इसके साथ ही रानियां हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी सड़क व गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि रानियां क्षेत्र सरकार में हिस्सेदारी न होने के चलते विकास के मामले में अपेक्षाकृत आगे नहीं बढ पाया था। आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से हम सरकार में भागीदार बने हैं। अब रानियां हलका के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पांच वर्षों में समान रूप से रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जांएगे और कोई भी गांव विकास के मामले में अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आपने मुझे विधायक बनाकर विधानसभा में भेजकर अपना काम कर दिया है और अब हलके का जनप्रतिनिधि एवं सरकार में केबिनेट मंत्री होने के नाते हलके का विकास करवाना में मेरी जिम्मेवारी है। इस दौरान बिजली मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।