राज में कर ल्यो हिस्सेदारी, मौज कर दयांगे थारी: ओपी धनखड़
भाजपा सरकार ने सिरसा के किसानों को दिया सबसे ज्यादा मुआवजा: धनखड़
भाजपा का विधायक न होने के बाद भी सरकार ने विकास में नहीं किया भेदभाव
गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में किया विभिन्न गांवों में धुआंधार प्रचार
सिरसा। अगर ऐलनाबाद में विकास का 17 सालों का सूखा समाप्त करना है तो एक बार सत्ता में भागीदारी कर के देख ल्यो। थ्ये सत्ता में हिस्सेदारी कर ल्यो, थारी मौज कर दयांगे। ये बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने ऐलनाबाद उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी गोबिंद कांडा के समर्थन में लगातार एक के बाद एक 8 गांवों में धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कही। जनसभाओं में उनके साथ लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल चौटाला भी मौजूद रहे। जनसभाओं में प्रदेशाध्यक्ष का लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और हाथ खड़े कर समर्थन दिया। धनखड़ ने ठेठ बागड़ी में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि थ्ये राज में हिस्सा डाल ल्यो, बाकि काम म्हारो है। धनखड़ ने कहा कि सिरसा में भारतीय जनता पार्टी का एक भी विधायक नहीं है, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के सिरसा जिले में विकास कार्य करवाकर विपक्षी नेताओं के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है। इस बार आपके पास मौका है कि ऐलनाबाद क्षेत्र को विकास एक्सप्रेस रूपी गाड़ी को पटरी पर दौड़ाना है तो भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा को चुन कर विधानसभा में भेज दो। फिर आप क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मांग करोगे, उसे पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी रहेगी। सभाओं में स्थानीय लोगों की भीड़ देखकर गदगद हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने दावा किया कि जिस तरह से ऐलनाबाद के लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उप चुनाव में भाजपा की जीत ऐलनाबाद क्षेत्र के विकास के द्वार खोलने का काम करेगी। ऐलनाबाद की जनता इस उपचुनाव में कांग्रेस व इनेलो को सबक सिखाने का मन बना चुकी है।
–कांग्रेस-इनेलो पर किए पलटवार
दर्जनों गांवों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो के राज में विकास के मामले में जहां भेदभाव किया गया, वहीं किसानों को मुआवजे के रूप में दो से 5 रुपए के चैक देकर भद्दा मजाक किया गया। जबकि भाजपा सरकार ने किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का प्रति एकड़ 12 हजार रुपए मुआवजा दिया। धनखड़ ने कहा कि अहंकार में डूबे अभय सिंह चौटाला ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा देते हुए कहा था कि तीनों कृषि कानून रद्द न होने तक विधानसभा नहीं जाऊंगा। कानून तो रद्द नहीं हुए, लेकिन अब वो किस मुंह से विधानसभा जाएंगे। लोग उनसे बार-बार यही सवाल करेंगे। धनखड़ ने कहा कि इन लोगों ने सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की राजनीति की है। अगर इन लोगों ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाया होता तो आज हालात ये नहीं होते। ओमप्रकाश धनखड़ ने आंदोलन के नाम पर किसानों को भड़काने की कोशिश करने वाले पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों का काम सिर्फ और सिर्फ लोगों को बरगलाने का है। कृषि कानूनों को इन लोगों ने पढ़ा ही नहीं और काले होने की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता इन लोगों की बातों को भली भांति समझ चुकी है और इन्हें जवाब देने को आतुर है।
–आयरन लेडी के नाम से मशहूर सांसद सुनीता दुग्गल ने विकास के गिनाए कार्य
विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल मंच पर आंकड़ों के साथ मौजूदा सरकार में गांव में करवाए गए विकास कार्य गिनवा रही है। गांव रूपावास में सांसद ने बताया कि वर्तमान सरकार में गांव में व्यायामशाला, चौपाल का निर्माण, वाटर वक्र्स का नवीनीकरण, देवीलाल के नाम से पार्क के निर्माण कार्य सहित करोड़ों रुपए की लागत करवाए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा रखा। दुग्गल ने कहा कि ऐलनाबाद में विकास के सूखे को खत्म करने के लिए इस बार पहले जैसी गलती को नहीं दोहराना है और कमल के सामने का बटन दबाकर कमल का फूल खिलाना है, ताकि विकास की इस गाड़ी को और आगे बढ़ाया जा सके।