राज्य स्तरीय सुशासन दिवस का आयोजन – वर्षा खनगवाल
सुशासन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को करेंगे सम्मानित
पंचकूला, 24 दिसंबर – अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने बताया कि रेड बिशप के कन्वेंशन हाल में 25 दिसंबर को राज्य स्तरीय सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सुशासन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने आज राज्य स्तरीय सुशासन दिवस की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियो को पूरी जिम्मेवारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। राज्य स्तरीय सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अलग अलग विभागों के कर्मचारियों वा अधिकारियो को सुशासन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य पर पुरस्कार प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर नगराधीश राजेश पुनिया, जिला परिषद के सी ई ओ गगनदीप सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।