जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में ओपन कैटेगरी में 23 खेलों को करवाने का लिया गया निर्णय

क्रिकेट खेल को भी किया शामिल, 26 नवंबर को चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 में होंगे ट्रायल

For Detailed

पंचकूला, 24 नवंबर- खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन पुरूष व महिला दोनों वर्गों (ओपन कैटेगरी) में 23 खेलों में करवाने का निर्णय लिया गया है। खेल महाकुम्भ का आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र में किया जएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल ने बताया कि 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरूग्राम में खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। राज्य खेल महाकुम्भ में पहले आर्चरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाॅक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, कंईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाॅकी, जूडो, कबड्डी, राईंग, टैनिस, शुटिंग, स्विमिंग, टेबल-टेनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैंडबााल व ताईक्वांडो खेल शामिल थे। इसके अतिरिक्त खेल विभाग हरियाणा द्वारा इन खेलों में क्रिकेट खेल को भी शामिल कर लिया हैं, जिसके लिए राज्य खेल महाकुम्भ से पूर्व जिला स्तर पर टीमों का चयन करने के लिए 26 नवंबर को चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 पंचकूला में चयन ट्रायल प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएगे।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेल के इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाए। सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण /शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र तथा फोटो लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते है।

https://propertyliquid.com