Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

राज्य सभा संसद श्री कृष्‍ण लाल पंवार ने 28 अक्तूबर को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्मान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां का लिया जायजा

उपायुक्त श्री सुशील सारवान भी रहे मौजूद

इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में आयोजित होगा सम्मान समारोह

प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने पर समस्त अनुसूचित जाति समाज द्वारा किया जायेगा मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर- राज्य सभा संसद श्री कृष्‍ण लाल पंवार ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम पहुँच कर हरियाणा के समस्त अनुसूचित जाति समाज द्वारा कल 28 अक्तूबर को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्मान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां का जायजा लिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान और  एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा भी उपस्थित थे।

call 9914976044

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

श्री  पंवार ने कहा की अनुसूचित जाति समाज के प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण देकर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके लिए  समस्त अनुसूचित जाति समाज  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का सदैव आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विभिन्न कर्मचारी संगठनों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। कल  भगवान वाल्मिकी जी का पावन प्रगट दिवस भी है और इस  शुभावसर पर राज्य की विभिन्न कर्मचारी व अधिकारी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का अभिनंदन किया जाएगा ।  समारोह में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।

 हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री डाॅ. बनवारी लाल तथा राज्य सभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि सिरसा लोकसभा सांसद श्रीमती सुनिता दुग्गल, विधायक होडल श्री जगदीश नायर, विधायक बवानी खेड़ा श्री बिशम्बर वाल्मिकी, विधायक रतिया श्री लक्ष्मण नापा, विधायक पटौदी श्री सत्यप्रकाश जरावता, विधायक नीलोखेडी श्री धर्मपाल गौंदर और मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी विशिष्ठ अतिथि होंगे।

इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियंत्री विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार, एचएसवीपी से चमन सिंह, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया और अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा आयोजन समिति के संयोजक ओपी मेहरा,  सदस्य प्रो. जय नारायण, श्री सत्यवान सरौहा, श्री सुरेश मोर्का, श्री राजकपूर अहलावत, श्री मेनपाल सिहाग, श्री दिनेश निमारिया, श्री डीपी पूनिया, श्री दीपेंद्र सिंह, श्री राजेंद्र सिंह लौहट, मास्टर प्रवीण कुमार, श्री हरी प्रकाश सारसर, श्री सुरेश कुमार बेनिवाल और श्री लक्ष्मण सिंह पठानिया भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com