State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने हरियाणा के राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिए उचित दिशा निर्देश

उपायुक्त ने राज्य चुनाव आयुक्त को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 27 फरवरी हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के 13 मार्च 2025 को निर्वाचन सदन में  प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। चुनाव आयुक्त ने संबधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।

हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में की जाने वाली चुनावी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया में जो जो क्रियाकलाप किए जाते हैं और विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौपें जाते हैं उसके बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। उन्होने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा पिछले कई सालों के सफल चुनाव करवाने के बारे में प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होने बताया कि चुनाव आयोग  हरियाणा ने चुनाव को सफल बनाने के लिए किस तरह से जिले के अधिकारियों ने अपने कर्तव्य का निवर्हन किया, इसकी भी विस्तार से जानकारी हरियाणा के राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

पंचकूला की उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने हरियाणा के राज्यपाल के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सुझाव प्रस्तुत किए और अपनी टीम की तरफ से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने का आश्वासन दिया।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक अमना तसलीम, नगर निगम आयुक्त अपराजिता व राज्य चुनाव आयोग के सचिव योगेश मेहता, पुलिस विभाग, लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com