*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

राजस्व मंत्री ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 3 मामलों का किया निपटारा व 11 मामलों को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटान करने के दिए निर्देश

एक मामले में कार्यकारी अभियंता को रूल-7 में चार्जसीट करने के दिए निर्देश

दो गांवों में 100-100 गज के प्लाटों के लंबित मामलों में विशेष प्रपोजल बनाकर भेजने के दिए आदेश

For Detailed

पंचकूला, 27 मई- राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री विपुल गोयल ने कार्यकारी अभियंता पब्लिक हैल्थ को मामला लंबित रखने के आरोप में रूल-7 में चार्जसीट करने के आदेश दिए। इसके साथ ही श्री गोयल ने काजियाना गांव में पेयजल की समस्या पर कार्यवाही करते हुए एक्शन पब्लिक हैल्थ को अगली बैठक तक ट्यूब्वैल लगवाने के सख्त निर्देश दिए।  
श्री गोयल मंगलवार सायं को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री विपुल गोयल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 शिकायतों को सुना, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निपटान किया गया तथा 11 शिकायतों के निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्री विपुल गोयल ने गांव खटौली और अलीपुर में गरीब परिवारों को दिए जाने वाले 100-100 गज के प्लाटों के मामलें में आई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए कि दोनों मामलों में जमीन एचएसआईआईडीसी से ट्रांस्फर करवाकर विशेष प्रपोजल बनाकर मेरे पास भेजा जाए, जिसके लिए मुख्यालय से स्वीकृति दंे दी जाएगी ताकि गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जा सके।
श्री विपुल गोयल ने एक शिकायत को सुनते हुए पाया कि शिकायतकर्ता स्वयं ही सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कब्जा हटवाने के आदेश दिए। एक अन्य मामलें में पेड कटाई की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए। कमेटी जिला वन अधिकारी को भी शामिल किया गया है।  
श्री गोयल ने तहसीलदार कालका व जिला वन अधिकारी को पंचायत बक्शीवाला के तहत गांव राउवाला के लोगों के लिए रास्ते की जमीन चिन्हित करके रास्ता बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधा हो।
श्री गोयल ने नगर निगम आयुक्त को सेक्टर-19 में निर्धारित किए सभी गेट लगवाने व उनकी गुणवत्ता की जांच परख के बाद ही ठेकेदार की पेमेंट करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आश्वासन दिया कि आज सुनी गई शिकायतों पर मंत्री महोदय के आदेशानुसार जल्द से जल्द काम किया जाएगा।
बैठक में नगर निगम पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पुलिस कमीशनर सिबास कविराज, नगर निगम आयुक्त अपराजिता सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com