जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी कीनौवीं कक्षा की छात्रा पायल  ने  नेशनल कराटे प्रतियोगिता 2024-25 में जीता काँस्य पदक*

For Detailed

पंचकूला अगस्त 20: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी की नौवीं कक्षा की छात्रा पायल  ने  नेशनल कराटे प्रतियोगिता 2024-25 में काँस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है ।


    पंचकूला  में 16 अगस्त  से 18 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी की नौवीं कक्षा की छात्रा पायल  ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर काँस्य पदक हासिल किया।


  पायल ने ये उपलब्धि हासिल कर ना केवल अपने माता पिता, स्कूल और गांव बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। पिछले महीने पानीपत में आयोजित स्टेट लेवल कराटे प्रतियोगिता में भी पायल ने सिल्वर मैडल हासिल  करके जिला पंचकूला को गौरवन्वित किया था। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या श्रीमती अंशु जैन ने पायल को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

https://propertyliquid.com