खिलाड़ी कैश अवार्ड के लिए विभागीय पोर्टल http://haryanakhelcashaward.in पर करें आवेदन: उपायुक्त

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में कल्चरल डे का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला जुलाई 25: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष में शिक्षण सप्ताह के चौथे दिन कल्चरल डे का सेलिब्रेशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में बड़े धूमधाम से किया गया। 

   इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। 

    बच्चों का उत्साह देखने लायक था बच्चों ने हरियाणवी डांस ,पंजाबी डांस ,राजस्थानी डांस, हिमाचली डांस की प्रस्तुतियां देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। बच्चों ने डांस के साथ साथ नुक्कड़ नाटक, गीत ,रैप सोंग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। 

   स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मल डुल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बच्चों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है बस आवश्यकता है तो उन्हें उचित मार्गदर्शन की। स्कूल की प्राध्यापिका दीपा रानी ( प्रवक्ता ललित कला) और डॉ हरनीत (प्रवक्ता गृह विज्ञान) ने इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन करवाया। स्कूल प्राध्यापक सुखबीर सिंह आर्य ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे

https://propertyliquid.com